World's first wheelchair-bound model Alexandra Kutas | दुनिया की पहली खूबसूरत व्हीलचेयर मॉडल

2019-09-20 2

फैशन और मॉडलिंग इंडस्ट्री सेक्टर खूबसूरत लोगों की कमी नहीं है। लेकिन कुछ लोग खूबसूरती के साथ-साथ अपने जज्बे से भी अपने खास पहचान बनाते हैं। ऐसा ही नाम है अलेक्‍सजेंड्रा कुतास का, जो दुनिया की पहली व्हीलचेयर मॉडल हैं और अपने जज्बे की वजह से मॉडलिंग के क्षेत्र में एक खास मुकाम बनाए हैं।